Informace pro vás

Písnička přidána do zpěvníku. Počet vložených písniček: 1   Zobrazit zpěvník
तेरे आके यूँ जाने से, बैचैन है फिज़ा मेरी
हो, हर नज़र, हर ख़बर पे रहती निगाह मेरी
हो, तुझे कैसे ये बताएँ, हमने क्य़ा-क्य़ा देखा
कैसे लोगों से रिश्ते थे, कैसे थे मेरे करम
हम कहीं खो ना जाएँ, ये डर है रहता
तू हाथ थाम के मेरा बस तोड़ दे भरम

सूना-सा ये जहाँ, काली रातों में हम तन्हा बैठे यहाँ
तुझसे एक चीज़ माँगते हैं हम

तू जाना ना पिया, मेरा तेरे बिना कोई ना यहाँ
ये दिल कह रहा, तू जाना ना पिया
छोटी-सी उमर से सब है देखा, अब झेला जाए ना
तू आजा
Nahi lagda, nahi lagda, nahi lagda
तेरे बिन मेरा nahi lagda, nahi lagda jiya
तू आजा
Nahi lagda, nahi lagda, nahi lagda
तेरे बिन मेरा nahi lagda, nahi lagda jiya

हो, जान-ए-जान, ये है मेरी ज़िंदगी
के मुझे वो ना मिला जिसकी मुझे थी कमी
पर अब समझ आया ये के जीना मेरा है तुझसे ही
बस बोल नहीं पाए हम पर बातें कहीं ना छुप सकी
अब laage

सूना-सा ये जहाँ, काली रातों में हम तन्हा बैठे यहाँ
तुझसे एक चीज़ माँगते हैं हम

तू जाना ना पिया, मेरा तेरे बिना कोई ना यहाँ
ये दिल कह रहा, तू जाना ना पिया
छोटी-सी उमर से सब है देखा, अब झेला जाए ना
तू आजा
Nahi lagda, nahi lagda, nahi lagda
तेरे बिन मेरा nahi lagda, nahi lagda jiya
तू आजा
Nahi lagda, nahi lagda, nahi lagda
तेरे बिन मेरा nahi lagda, nahi lagda jiya
तू आजा—

तू आजा (आजा पिया, आजा पिया, आजा पिया)
तू आजा